अमेरिका ने भारत से कहा, आतंकवाद के खिलाफ हम आपके साथ

Update: 2016-09-29 16:05 GMT
pakistan and india flag

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाक के खिलाफ तीखा हमला करने के बाद अमेरिका ने भारत का समर्थन करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ है। इस संबंध में अमेरिकी विदेश सचिव जॉन कैरी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से फोन पर बातचीत की है। वहीं, अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकी समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी की बात

इतना ही नहीं, अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार सुसैन राइस ने भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी बातचीत की है। अमेरिका ने फोन पर कश्मीर में उरी हमले की निंदा की है। सुसैन ने कहा है कि इस हमले में मारे गये जवानों के परिवारों के खिलाफ हमारी संवेदनाएं हैं। उन्होंने कहा है कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई और बुलंद करेगा ताकि आतंकवाद से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जा सके। ऐसे में अमेरिका की ओर से भारत का सर्मथन दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ महत्वपूर्ण हो सकता है।

Similar News